– चौकी तक पहुंचाने में कई बार गिरे।
नोएडा। गार्डन गलेरिया मॉल में जश्न के दौरान शराब पीकर हुड़दंग करने वाले लोगों पर पुलिस ने एक्शन लिया। मॉल के बाहर नशे में धुत्त लोग व्हील चेयर पर नजर आए। कुछ युवकों को नशे की हालत में पकड़कर चौकी लाया गया। वहां उनसे बातचीत की गई। इसके अलावा सेक्टर-39 में सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल भी हुए।

नोएडा के गार्डन गलेरिया मॉल के पब और बॉर मे लोगों ने जमकर शराब छलकाई। इस दौरान नशे में धुत्त लोगों ने हुड़दंग करने का प्रयास किया। जिनको पुलिस ने पकड़ा। इसके कई वीडियो भी सामने आए। जिसमें पुलिस युवकों को पकड़कर चौकी ले जाते दिख रही है। कुछ युवक इतने नशे में थे उनको चौकी तक लाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। कई बार युवक सड़क पर गिरे और उनको उठाया गया।
वहीं कुछ युवकों को मॉल सिक्यूरिटी बाहर तक छोड़ रही है। शराब के नशे में इतने धुत्त है कि इनको व्हील चेयर पर बाहर छोड़ा गया। इसमें कुछ ऐसे भी है जिन्होंने हुड़दंग करने की कोशिश की। जिनको चौकी पर लगाकर बातचीत की गई।

