spot_imgspot_imgspot_img
Friday, November 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingRoute Diversion: 12 नवंबर को 12 बजे के बाद हाईवे-9 पर रहेगा...

Route Diversion: 12 नवंबर को 12 बजे के बाद हाईवे-9 पर रहेगा रूट डायवर्जन

-

12 नवंबर को 12 बजे के बाद हाईवे-9 पर रूट रहेगा डायवर्ट

ब्रजघाट। कार्तिक मेले के दौरान हाईवे पर जाम न लगे, इसके लिए 12 नवंबर को 12 बजे के बाद हाईवे पर रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा। बुधवार को पांच जिलों के पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसको लेकर सभी तैयारी समय से पूरी करने पर चर्चा हुई।

हापुड़ डीएम प्रेरणा शर्मा, एसपी ज्ञानंजय सिंह ने जनपद अमरोहा की डीएम नीधि गुप्ता समेत मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान हाईवे को जाम मुक्त रखने के लिए चर्चा की गई। जिसमें बताया गया है कि इस बार 12-13 नवंबर की मध्य रात्रि से राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों का रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा। यह प्लान 16 नवंबर की शाम तक मान्य होगा। बैठक में रूट डायवर्जन को सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया हैं। बैठक के बाद डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी ने गंगा किनारे पहुंच कर मेले की तैयारियों का जायजा लिया।

यह होगी रूट डायवर्जन की रूपरेखा

मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को मुरादाबाद के कांठ से धामपुर, नगीना, कोतवाली, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना, मेरठ से मोदीनगर होकर गाजियाबाद तथा दिल्ली भेजा जाएगा।

दिल्ली से मुरादाबाद की तरफ जाने वाले वाहनों को गाजियाबाद के लाल कुआं से बुलंदशहर, नरौरा, डिबाई, बबराला, बहजोई, चंदौसी से होकर निकलेंगे।

मुरादाबाद से मेरठ को जाने वाले वाहन अमरोहा के अतरासी रोड से अमरोहा, नौगांवा सादात और नूरपुर होकर निकलेंगे।

हापुड़ से मुरादाबाद की तरफ जाने वाले वाहन गुलावठी, बुलंदशहर, नरौरा, डिबाई, बबराला, बहजोई, चंदौसी होकर निकलेंगे।

चांदपुर से दिल्ली जाने वाले वाहन बिजनौर, मवाना, मेरठ, गाजियाबाद होकर निकलेंगे।

गजरौला चौपला से दिल्ली जाने वाले वाहन हल्दौर, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद होकर निकलेंगे।

स्याना-बुलंदशहर से मेरठ-हापुड़ को जाने वाले वाहन स्याना से बीबीनगर, गुलावठी, हाफिजपुर, हापुड़, खरखौदा होकर निकलेंगे।

गढ़ की तरफ से रामपुर को जाने वाले वाहन स्याना, बुलंदशहर, नरौरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी, बिलारी, शाहबाद से होकर निकलेंगे।

हापुड़ से मुरादाबाद की तरफ जाने वाले वाहन बुलंदशहर, नरौरा होकर आगे जाएंगे।

नेशनल हाईवे के स्याना लाई ओवर से कोई भी वाहन गढ़ की तरफ नहीं आएगा।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts