-रोहटा थाना क्षेत्र के ग्राम बाडम में दबंगों ने तोड़ी मकान की दीवार, सदमे में वृद्ध की मौत
शारदा रिपोर्टर, मेरठ- रोहटा थानाक्षेत्र के बाडम गांव में कुछ दबंगों ने घर में घुसकर परिवार वालों की गैर मौजूदगी में मकान पर अवैध कब्जा करने की नीयत से दीवार तोड़ दी और विरोध करने पर घर में मौजूद वृद्धा को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद दबंगों के डर से बुजुर्ग राहुल गिरी की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। इस बात से गुस्साए परिजन शनिवार को मृतक राहुल गिरी की डेड बॉडी लेकर डीएम ऑफिस पहुंचे और जमकर हंगामा करते हुए मकान गिरने वाले दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
गांव बाडम के रहने वाले संजीव कुमार पुत्र महेंद्र गिरी ने पुलिस को बताया कि, वह पिछले 21 वर्ष से जानकी पुरम गाजियाबाद में रह रहा है। गांव में उसके घर पर बूढी मां विद्या देवी और पिता राहुल गिरी रहते है। आरोप है कि, बीते दिनों गांव के ही कुछ दबंग सोनू पुत्र रपुरुज, सजय पुत्र चरनबोर, अश्विनीपुत्र मंटू, कृष्ण पुत्र शिवनंदन, सोनू पुत्र श्याम सुंदर, बिल्लू पुत्र बुद्ध, संजय पुत्र राजू, सौरव पुत्र विनाद, अमित पुत्र जनेश्वर, पप्पू पुत्र हरिराम, सोनू पुत्र सुरेश व नीरज पुत्र दयानंद आदि ने एक राय होकर उसके पुश्तैनी मकान की दीवार तोड़ दी और उस पर कब्जा करने के नियत से घर में घुस गए।
पीड़ित का आरोप है कि, उसकी मां वृद्ध मां ने इस बात का विरोध किया तो मां विद्या देवी के साथ में आरोपियों ने गाली-गलौंच हाथापाई की और पुलिस में शिकायत करने पर परिवार के खात्मे की धमकी दी। इसे लेकर पीड़ित परिजन डरे सहमे घर में कैद हो गए और अपने पुत्र को घटना की जानकारी दी।
इसके बाद पीड़ित ने गांव पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर अवैध कब्जा करने और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लेकिन शनिवार को पीड़ित के पिता राहुल गिरी की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। जिससे गुस्साए परिजन मृतक राहुल गिरी की बॉडी को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
वहीं, काफी देर हुए हंगामा के बाद प्रशासनिक अधिकारी पीड़ित परिजनों से मिले और इस मामले में उचित जांच कार्रवाई के निर्देश दिए।