मेरठ: गोयल बॉथ शोरूम से 5.30 लाख की चोरी, सीसीटीवी में बदमाश कैद, तलाश में जुटी पुलिस


शारदा रिपोर्टर मेरठ। हारमनी इन होटल के पास रात पीछे से नाले के रास्ते से एक चोर 18 फीट ऊंची बिल्डिंग में घुस गया। छत तोड़ने के बाद वह भीतर शोरूम में पहुंच गया। 30 मिनट तक शोरूम के अंदर रहकर उसने पांच लाख तीस हजार रुपए चोरी कर लिए। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश कैद हो गया। अंशुल गोयल की तरफ से नौचंदी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

सिविल लाइंस के साकेत मानसरोवर में अंशुल गोयल का परिवार रहता है। गोयल बाथ के नाम से उनके शहर में तीन शोरूम हैं। शोरूम की बिल्डिंग की आगे से ऊंचाई 40 फीट की है। रात को पीछे से नाले के रास्ते एक चोर 18 फीट ऊंची बिल्डिंग पर घुसा। छत तोड़ने के बाद अंदर शोरूम में पहुंच गया।

वो करीब तीस मिनट तक शोरूम के अंदर रहा। उसने शोरूम के अंदर से लॉकर तोड़कर पांच लाख तीस हजार की नकदी चोरी की। सीसीटीवी फुटेज से सामने आया कि बदमाश ने दुकान में रखे सामान को छेड़ा तक नहीं।

यानि चोर को पहले से पता था कि दुकान के अंदर मोटी रकम है। अंशुल गोयल की तरफ से नौचंदी पुलिस को शोरूम के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज दे दी है। फुटेज में चोर जैकेट से चेहरा छिपाकर शोरूम के अंदर जा रहा है। सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस की टीम लगा दी गई है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

 

Related Posts

पंजाब में किसान व पुलिस में हिंसक झड़प, कई घायल

तीन थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी घायल एजेंसी चंडीगढ़: पंजाब के मानसा में बड़ा बवाल हो गया है। किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।…

फडणवीस, शिंदे और पवार की ताजपोशी आज

पीएम की मौजूदगी में 6 मंत्री भी लेंगे शपथ मुंबई। महाराष्ट्र में आज बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति सरकार शपथ लेने जा रही है। बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *