- गीता कॉलोनी में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा।
नई दिल्ली: गीता कॉलोनी पुलिस थाने के अंतर्गत यमुना खादर इलाके में एक युवक हाई वोल्टेज बिजली के खंभे पर चढ़ गया। उसे सुरक्षित नीचे उतारने के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। पूर्वी दिल्ली में एक युवक हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक पोल पर जा चढ़ा, जिसे उतारने के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस उसे समझाने-बुझाने की कोशिश में जुट गई।
दिल्ली के गीता कॉलोनी में लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्होंने एक व्यक्ति को हाईवोल्टेज इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़ा हुआ पाया। वह अपनी मांगों को लेकर पोल पर चढ़ा था, जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ियां भेजी गईं। इसके साथ ही पुलिस की टीम भी पहुंची और उसे पोल से उतारने की कोशिश की जा रही है।
बता दें यह घटना गीता कॉलोनी के यमुना खादर की है। इससे जुड़ा वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि यमुना के ऊपर मौजूद ब्रिज के पास हाई-वोल्टेड इलेक्ट्रिक पोल पर व्यक्ति चढ़ा हुआ है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उसके बारे में पुलिस को यह जानकारी किसने दी।
युवक ने बताई अपनी डिमांड
पुलिस और दमकल की टीम तत्परता दिखाते हुए वहां पहुंची। ऐसा लग रहा है कि वह एक पढ़ा-लिखा व्यक्ति है जो कि अंग्रेजी में बात कर रहे हैं और अपनी मांगें पुलिस को बता रहा है। यह ऐसी पहली घटना नहीं है, जब कोई शख्स इस तरह बिजली के खंबे पर जा चढ़ा हो। पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। कभी-कभी कुछ लोग अपनी मांगों को लेकर ऊंचाई वाले स्थान पर चढ़ जाते हैं तो कभी लोग जान देने के लिए भी ऐसी हरकतें करते हैं।
कई बार लोग भाग्यशाली रहे हैं जब स्थानीय लोगों और पुलिस की सक्रियता से लोगों की जान बच गई है। राजधानी दिल्ली में मेट्रो में अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जब लोग ट्रैक पर चलने या फिर मेट्रो के प्लेटफॉर्म से कूदने की कोशिश करते हुए देखे गए हैं, लेकिन मेट्रो स्टाफ की सूझबूझ से कई बार दुर्घटनाओं को रोका गया है।