spot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, November 11, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation Newsसमस्याओं को लेकर मेरठ कालेज के छात्रों ने किया प्राचार्य का घेराव

समस्याओं को लेकर मेरठ कालेज के छात्रों ने किया प्राचार्य का घेराव

-

  • छात्रों ने गंदे शौचालयों में गंदगी और वॉटर कूलर का मुद्दा उठाया।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ कालेज परिसर में व्याप्त समस्याओं को लेकर छात्रों ने प्राचार्य डाक्टर मनोज रावत का घेराव कर कार्यवाही की मांग की। छात्र नेताओं ने प्राचार्य से कहा कि कॉलेज प्रांगण मे लगे वाटर कूलर व शौचालयो की स्थिति इतनी ज्यादा खराब है। दुर्गन्ध की वजह से छात्रो का उस रास्ते से निकलना तक दूभर रहता है। कॉलेज में बन रहे नये शौचालयो का काम तेजी से निपटवाने व तब तक सभी शौचालयो की व्यवस्था में सुधार कर व महिला शौचालयो मे नये डस्टबीन लगवाने की व्यवस्था की जाये।
छात्रों ने कहा कि कॉलेज में प्रवेश लेते ही लगता है जैसे छात्र कॉलेज नही किसी जेल मे शिक्षा प्राप्त करने पहुंचे है। सभी मुख्य द्वार बंद किये हुए है जिससे सभी छात्रो, शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है।
सेल्फ फाइनेंस डिपार्टमेंट से मेन कैम्पस तक पहुंचने मे छात्रो व शिक्षको को एक किलोमीटर का चक्कर लगाकर आना पडता है। सेल्फ फाइनेंस व मेन कैम्पस के बीच लगे गेट को छात्र एवं शिक्षको की सुविधा के लिए खोल दिया जाए। छात्रो की एनईपी व वोकेशनल विषय से जुडी समस्याएं खत्म होने का नाम ही नही ले रही है, जिससे कई छात्रो का पूरा वर्ष खराब हो चुका है। वोकेशनल की कक्षा के नाम पर छात्रो से मजाक किया जाता है पूरे वर्ष मे मात्र एक दो कक्षा कराकर ही परीक्षा करा दी जाती है। इस कार्यप्रणाली मे सुधार की बेहद ज्यादा आवश्यकता है।
कई शिक्षको का उनके प्रति व्यवहार बेहद ज्यादा खराब है किसी भी बात को दोबारा पूछने पर या फिर हिन्दी में पढ़ा रहे शिक्षक को अंग्रेजी में समझाने या अंग्रेजी में पढ़ा रहे शिक्षक से उसका हिन्दी मे मतलब पूछने पर उन्हे धमका कर बैठा दिया जाता है, जो बेहद खराब है, जिससे शिक्षको व छात्रो के बीच दूरी बढ़ती जा रही है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts