spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 7, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSपत्नी ने ही प्रेमी के साथ की थी नेत्रहीन पति की हत्या

पत्नी ने ही प्रेमी के साथ की थी नेत्रहीन पति की हत्या

-

– पति के मरने के बाद उसकी नौकरी पाकर प्रेमी से शादी करना चाहती थी हत्यारी पत्नी


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। जानीखुर्द में नेत्रहीन पति की नौकरी पाकर प्रेमी से शादी करने के सपने देखने वाली पूनम और उसका प्रेमी बुधवार को जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए। पूनम अपने प्रेमी के साथ मिलकर पांच साल से नरेंद्र को रास्ते से हटाने की फिराक में थी। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

मृतक नरेंद्र पुत्र चांदराम निवासी पशु अस्पताल कंपाउंड सूरजकुंड जन्म से ही नेत्रहीन था। नरेंद्र पशु चिकित्सालय सूरजकुंड में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था। नरेंद्र का विवाह 12 साल पहले पूनम पुत्री तेजपाल निवासी नई बस्ती टीपीनगर के साथ हुआ था।

एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि पूनम का पांच साल से धीरज पुत्र हरिश्चंद निवासी लल्लापुरा नई बस्ती टीपीनगर से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। धीरज पूनम से मिलने के लिए उसके घर भी जाने लगा था। इसको लेकर नरेंद्र की पूनम से कई बार कहासुनी भी हुई थी। इस दौरान धीरज ने पूनम से कहा कि अगर नरेंद्र को रास्ते से हटा देंगे तो उसकी नौकरी आश्रित कोटे से तुम्हें मिल जाएगी। इसके बाद दोनों शादी करके साथ रहेंगे।

नरेंद्र को रास्ते से हटाने के लिए धीरज ने अपने दो मित्रों अमरदीप और चांद को 80 हजार रुपये में नरेंद्र की हत्या करने के लिए तैयार कर लिया। हत्या करने के लिए 20 हजार रुपये पेशगी के अमरदीप और चांद को दे दिए। बाकी रुपये काम हो जाने के बाद देने तय हुए। प्लानिंग के तहत 22 अप्रैल को जब नरेंद्र अपनी बहन सुमन से मिलने निकला तो पूनम ने यह सूचना धीरज को दे दी। रास्ते में धीरज ने अमरदीप और चांद के साथ नरेंद्र को ई-रिक्शा में बैठा लिया।

सिसौला रजबहे पर ले जाकर नरेंद्र को शराब पिलाई। नशा हो जाने पर नरेंद्र को रजबहे में डुबोकर मार दिया। शव पानी से बाहर निकाल कर पटरी पर रख दिया। वहीं, दूसरे दिन पुलिस ने नरेंद्र का शव बरामद किया। शिनाख्त ने होने पर अज्ञात में पंचनामा भर कर शव मोर्चरी भेज दिया।

नरेंद्र की पत्नी पूनम ने अगले दिन पोस्टमार्टम हाउस में नरेंद्र के शव की शिनाख्त की। पूनम ने नरेंद्र की हत्या करने का आरोप उसके परिवार वालों पर लगाकर मोर्चरी पर हंगामा भी किया। पुलिस ने हत्या के खुलासे के लिए भोला झाल से उसके घर तक करीब 150 सीसीटीवी चेक किए। जिसमें नरेंद्र के साथ धीरज, अमरदीप और चांद नजर आ गए। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने बुधवार को पूनम, धीरज, अमरदीप और चांद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

 

मृतक की हैं दो बेटियां, कोसते रहे लोग

नरेंद्र की दो बेटियां एक 10 साल की और दूसरी साढ़े चार साल की है। परिजन और रिश्तेदार थाने में पूनम को कोसते रहे कि पूरा घर ही उजाड़ दिया। पूनम के प्रेमी ने बताया कि नरेंद्र ने उसे कई बार घर आने पर टोक दिया था, दोनों के बीच बहस भी हुई थी। जिसके बाद उसने नरेंद्र को मारने की प्लानिंग कर ली।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts