Home Meerut महाराणा प्रताप जयंती के जुलूस में हुई जमकर अराजकता

महाराणा प्रताप जयंती के जुलूस में हुई जमकर अराजकता

0
  •  युवाओं ने बाइकों पर किया स्टंट, सड़कों पर खुले लहराए गए धारदार हथियार।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर शहर में निकाले गए जुलूस में खुलकर अराजकता हुई। युवाओं ने जहां बाइकों पर जमकर स्टंट किए तो हाथों में लिए धारदार हथियार भी लहराए।

गुरूवार को महाराणा प्रताप की जयंती थी। इस मौके पर एक जुलूस शहर में निकाला गया। लेकिन नेतृत्व विहीन इस जुलूस को देखकर लग रहा था कि शहर में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं है। बाइकों पर सवार युवक तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाते हुए स्टंट करते हुए नजर आए। जिनकी कई जगह दुघर्टनाएं भी हुई। गनीमत ये रही कि कोई राहगीर इनकी चपेट में नहीं आया।

वहीं ये युवक हाथों में तलवार, भाला, डंडे आदि लिए हुए थे, जिनको वह हवा में लहराते हुए चल रहे थे। तलवार लिए युवक तो एक हाथ में तलवार और दूसरे हाथ में उसकी म्यान लिए हुए बाइक पर चल रहा था। इसके अलावा ट्रेक्टरों पर सवार युवक भी स्टंट करते हुए शहर की सड़कों पर गुजरते नजर आए।

शहर में धारा 144 लगी हुई। ऐसे में इस जुलूस का निकलना भी शहर की जनता के लिए हैरत भरा रहा। जिलाधिकारी के आदेश का पालन कराने में पुलिस भी कहीं भी प्रयास करती नजर नहीं आयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here