Home Meerut हल्की बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना

हल्की बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। बुधवार को सुबह से हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। जबकि, करीब नौ बजे से हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दो दिनों तक पश्चिमी यूपी के बारिश के होने का सिलसिला जारी रहेगा।

बुधवार सुबह से हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया। हल्की बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है। मान्यता है कि हरियाली तीज के दिन बारिश का होना शुभ होता है। ऐसे में बुधवार तड़के से रुक रुककर बारिश होती रही। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोग परेशान चल रहे थे। जबकि बुधवार बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। सुबह न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, दिन में अधिकतम तापमान 36 डिग्री पहुंचने का अनुमान है।

इससे पहले मंगलवार को दिन भर लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। मंगलवार शाम से आसमान में घने बादल छाये रहे। रात में भी बिजली गरजती रही।
जबकि, सुबह स हल्की बारिश शुरू हुई। उसके बाद रुक रुककर बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विज्ञानिको के अनुसार आने वाले दिनों में यूं ही रुक रुक कर बारिश होती रहेगी और मौसम सुहाना बना रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here