– पीड़ितों ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में दारोगा पर लगाए गंभीर आरोप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के अपहरण के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि थाने में तैनात दरोगा ने आरोपी से मिलीभगत कर मामला दबाने की कोशिश की और रिश्वत लेकर आरोपी को छोड़ दिया।
मामला पांच अक्टूबर का है, जब ब्रह्मपुरी क्षेत्र निवासी गुल मोहम्मद ने अपनी बेटी कु. अलिसा के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में खत्ता रोड, ब्रह्मपुरी निवासी समीर को नामजद किया गया था। अगले दिन यानी 6 अक्टूबर को पुलिस ने अलिसा को समीर के साथ बागपत से बरामद कर लिया था। दोनों को थाने लाया गया और 10 अक्टूबर तक वहीं रखा गया।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इस दौरान थाने में मौजूद दरोगा ललित कुमार ने अलिसा को दबाव में लेकर झूठा बयान दिलवाया कि वह अपनी मर्जी से गई थी। परिजनों का कहना है कि समीर और उसकी बहन ने अलिसा को बहलाकर ले गए और समीर ने उसका शारीरिक शोषण किया। परिजनों के मुताबिक, दरोगा ने रिश्वत लेकर आरोपी समीर को छोड़ दिया।