Tuesday, August 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut: रास्ते पर कब्जे की जांच करने पहुंचे लोनिवि की टीम

Meerut: रास्ते पर कब्जे की जांच करने पहुंचे लोनिवि की टीम

  • तान्या आॅटोमोबाइल नेक्सा शोरूम के मालिकों पर मुख्य मार्ग पर कब्जे का है आरोप।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। जीआईसी रोड़ पर तान्या आॅटोमोबाइल नेक्सा द्वारा पीडब्ल्यूडी की सड़क भूमि पर किए गए अवैध निर्माण एवं कब्जे की शिकायत पर सोमवार को पीडब्ल्यूडी की टीम पहुंची और मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरिक्षण किया। इस दौरान अधिवक्ता रामकुमार शर्मा भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पीडब्ल्यूडी की टीम को अवैध निर्माण की शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की।

दरअसल, वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार शर्मा ने अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलकर प्रशासनिक अधिकारियों से इस मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इसके अलावा नगर में स्थित तान्या आॅटोमोबाइल नेक्सा द्वारा पीडब्ल्यूडी की सड़क भूमि पर अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण किए जाने के संबंध में पूर्व मे प्रमुख सचिव (आवास) एवं लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत प्रेषित की गई थी।

इसी शिकायत का संज्ञान लेते हुए सोमवार को पीडब्ल्यूडी (एनएच) गाजियाबाद के अधिकारियों एवं तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और टीम द्वारा सड़क के मध्य भाग से नाप-तौल कर अतिक्रमण की विस्तृत जांच की गई।

निरीक्षण के दौरान शिकायत का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचे नाप-तौल, पीडब्ल्यूडी व तहसील प्रशासन ने स्थल पर पहुंचकर सरकारी भूमि का सीमांकन किया और संभावित अतिक्रमण की जांच की। इस दौरान टीम के सदस्यों ने साफ कहा कि, अगर सड़क की सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण किया गया है, तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक एवं प्रशासनिक स्तर पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments