मेरठ। तीन दिन पहले लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में घर में घुसकर कपड़ा व्यापारी को गोली मारने के मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
बताते चलें कि श्यामनगर कपालु वाली गली में रहने वाला दानिश कपड़ा व्यापारी है। तीन दिन पहले तीन हमलावरों ने घर में घुसकर दानिश को गोली मार दी थी। हमले में घायल हुए दानिश की हालत गंभीर बनी हुई है। लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए कांच का पुल गली नंबर दो निवासी दानिश पुत्र नसीम को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ करते हुए अन्य आरोपियों के विषय में भी जानकारी जुटा जा रही है। बताते चलें कि घायल दानिश के परिजनों ने कई लोगों को नामजद करते हुए घटना की तहरीर दी थी।