Home Meerut हर बाला देवी की प्रतिमा बच्चा-बच्चा राम है: कुलपति

हर बाला देवी की प्रतिमा बच्चा-बच्चा राम है: कुलपति

0

शारदा न्यूज

मेरठ। भगवान श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम भी कहा जाता है इसका मतलब यह है कि वह व्यक्ति जिसने कभी अपनी मयार्दाओं का उल्लंघन नहीं किया। राम जी भगवान विष्णु के सातवें अवतार माने जाते हैं उनके कई ऐसे गुण हैं जो हर बच्चे को अपने जीवन में अपनाने चाहिए भगवान राम ने अपने माता-पिता के फैसले को हमेशा सबसे ऊपर रखा और कभी भी उनके फैसलों पर सवाल नहीं किया ऐसे में बच्चों को भी यह सीख लेनी चाहिए कि अपने माता-पिता के फसलों का सम्मान करें क्योंकि मां-बाप हमेशा बच्चों के लिए अच्छा ही सोचते हैं बच्चों को बड़ों का सम्मान करना चाहिए। यह बात कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के निर्देशन में श्रीराम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव के तहत साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 संगीता शुक्ला ने कही।

सर छोटूराम इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी स्थित अटल आॅडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कही कि भगवान राम के दोस्त उनके भाई लक्ष्मण और उनके भक्त हनुमान जी थे ऐसे में भगवान राम दोनों को ही बहुत महत्व देते थे बच्चों को भगवान राम से सीखना चाहिए कि कैसे सच्चे दोस्त बनाएं और हमेशा उनके साथ रहे भगवान राम ने हमेशा अपने गुरु वशिष्ठ की आज्ञा का पालन किया इसलिए हमें भी अपने गुरु का सम्मान करना चाहिए जब कोई गलत राह पर जाता है तो गुरु भी उसे सही मार्ग दिखाता है खुद को हमेशा शांत रखना चाहिए भविष्य में किसी भी प्रकार की स्थिति हो हमें शांत रहना चाहिए अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना चाहिए नियंत्रण रखना चाहिए। अयोध्या में राम मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरा देश राम में हो गया है। इस दौरान मदन मोहन मालवीय विद्यालय के छात्र भगवान श्रीराम, लक्ष्मीण सीता मां और भगवान हनुमान जी वेशभूषा में सबका मनमोह रहे थे। इस दौरान विद्यालय की छात्र व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब तालियां बटोरी। इस दौरान पौधा रोपण भी किया गया।

इस अवसर कुलसचिव धीरेंद्र कुमार, चीफ प्रॉक्टर प्रो बीरपाल सिंह, साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की समन्वयक प्रो नीलू जैन, प्रो अनिल मलिक, प्रो अनुज कुमार, इंजीनियर मनीष मिश्रा, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता, विद्यालय की प्रधानाचार्य समीक्षा भाटी, व समस्त शिक्षिकाएं मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here