शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में सात दिवसीय स्वावलंबिनी महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम के आज सातवें दिन का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय संस्थान (नाइसबड), नोएडा के सहयोग से सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज के ईसी सेमिनार हॉल में आयोजित किया जा रहा हैं। कार्यक्रम का संचालन कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में किया जा रहा है। आज के सत्र में 49 छात्राओं ने भाग लिया।
सर छोटू राम संस्थान की ओर से कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. पंकज कुमार, सहायक प्रोफेसर, एससीआरआईईटी रहे, जबकि तकनीकी सत्र का संचालन नाइसबड के विशेषज्ञ सकील अहमद खान ने किया। आज प्रतिभागी छात्राओं ने मोहिद्दीनपुर में नगर निगम के अंतर्गत अपशिष्ट सामग्री के पुनर्चक्रण एवं उपयोग के तरीकों को समझा। छात्राओं ने अपशिष्ट पृथक्करण प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखा।
उन्होंने सीखा कि अपशिष्ट पदार्थों से विद्युत उत्पादन कैसे किया जाता है। तृतीय सत्र: छात्राओं ने शुगर मिल का भ्रमण किया, जहां उन्होंने गन्ने से चीनी बनने की पूरी प्रक्रिया को जाना और समझा। कार्यक्रम 2 अप्रैल 2025 तक चलेगा, जिसमें विभिन्न तकनीकी, प्रबंधन और व्यवसायिक सत्रों का आयोजन किया जाएगा। आज के सत्र में डॉ. निधि चौहान और इंजीनियर पारुल वार्ष्णेय भी उपस्थित रहीं।