शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेडा थाना क्षेत्र के गांव घसोली में भारत गैस एजेंसी के सिलेंडरों से अवैध गैस रिफिलिंग का मामला सामने आया है। आरोपी सिलेंडरों की गाड़ी भरकर गांव में लाते हैं और बीच गांव में खुलेआम इस खतरनाक काम को अंजाम दे रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह अवैध धंधा काफी समय से चल रहा है। आरोपियों में पुलिस या प्रशासन का कोई भय नहीं दिखाई देता। सोमवार को ग्रामीणों ने इस अवैध गतिविधि का वीडियो बना लिया, लेकिन इसके बावजूद आरोपी अपना काम जारी रखे रहे।
जानकारी के अनुसार, आरोपी निकट की एक गैस एजेंसी पर काम करने वाले बताए जा रहे हैं। वे गांव के जंगल और आबादी वाले क्षेत्रों में यह खतरनाक काम कर रहे हैं। इस प्रकार की गतिविधि से पूरा गांव खतरे में है, क्योंकि गैस रिफिलिंग के दौरान किसी भी समय विस्फोट हो सकता है।
ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत आपूर्ति विभाग और पुलिस अधिकारियों से करने की बात कही है। अभी तक प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। गांववासियों का कहना है कि कुछ लोग मामूली लाभ के लिए पूरे गांव को खतरे में डाल रहे हैं।