Home Bollywood News फिल्म ‘स्त्री 2’ ने की महाबंपर ओपनिंग, पहले दिन छप्परफाड़ कमाई, कई...

फिल्म ‘स्त्री 2’ ने की महाबंपर ओपनिंग, पहले दिन छप्परफाड़ कमाई, कई फिल्मों के रिकॉर्ड कर दिए ब्रेक

0
Film Stree 2
  • Film Stree 2 ने रिलीज के पहले दिन की महाबंपर ओपनिंग।

Film Stree 2 : फिल्म ‘Stree 2’ ने रिलीज होते ही Box Office पर धमाल मचा दिया है। Film ने पहले दिन छप्परफाड़ कमाई की है और कई फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ‘Stree 2’’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी। इस मूवी के गानों और ट्रेलर ने रिलीज से पहले ही ऐसा माहौल बना दिया था की लोगों में इस हॉरर कॉमेडी को लेकर एक्साइटमेंट पीक पर पहुंच थी। फिर क्या था इसके धड़ाधड़ एडवांस में टिकट बुक हुए, नजीतन इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही प्री टिकट सेल में करोड़ों में कलेक्शन कर लिया। वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जब सिनेमाघरों में ‘Stree 2’’ रिलीज हुई तो इसे देखने के लिए थिएटर्स में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

चलिए यहां जानते हैं इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया है?

Stree 2’’ का 15 अगस्त को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा के साथ क्लैश हुआ है, हालांकि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म को इन दो बड़ी फिल्मों की रिलीज से कोई फर्क नहीं पड़ा है। ‘Stree 2’ ने खेल खेल में और वेदा को एडवांस बुकिंग में को जबरदस्त मात दी ही वहीं Box Office पर भी ‘स्त्री 2’ ने इन दोनों फिल्मों को काफी पीछे छोड़ते हुए छप्परफाड़ कमाई कर डाली है। वहीं श्रद्धा कपूर की इस फिल्म को इसके पेड प्रीव्यू से भी खूब आमदनी हुई है, अब ‘स्त्री 2’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।

  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के पहले दिन गुरुवार को 46.00 करोड़ की कमाई की है।
  • वहीं बुधवार को फिल्म ने पेड प्रीव्यू से 8.35 करोड़ का कलेक्शन किया था.
  • इसी के साथ ‘स्त्री 2’ ने पेड प्रीव्यू और पहले दिन के कलेक्शन को मिलाकर 54 करोड़ की कमाई कर ली है।

वहीं अब ‘Stree 2’ की रिलीज के पहले दिन के ग्रॉस कलेक्शन के आंकड़े भी मेकर्स ने शेयर कर दिए हैं, इसके मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 75 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है।

 

https://www.instagram.com/p/C9hAnScIlQN/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

 

‘Stree 2’ ने तोड़ा KGF 2, ‘वॉर’ और गदर 2 का रिकॉर्ड

Stree 2’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़ गया है और इस फिल्म की सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ हो रही है, फिल्म की कहानी से लेकर स्टार कास्ट की परफॉर्मेस ने दर्शको का दिल जीत लिया है। जिसके चलते ‘Stree 2’ ने बंपर ओपनिंग की है, वहीं फिल्म ने 54 करोड़ की दमदार ओपनिंग के साथ केजीएफ 2 और वॉर सहित कई फिल्मों के ओपनिंग डे के कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है,

बॉलीवुड हंगामा के आंकड़ों के मुताबिक

  • Stree 2’ ने ओपनिंग डे पर 54 करोड़ का कलेक्शन किया
  • केजीएफ चैप्टर 2 का पहले दिन का कलेक्शन 53.95 करोड़ रुपये था
  • वॉर ने ओपनिंग डे पर 53.35 करोड़ की कमाई की थी
  • बाहुबली 2 ने पहले दिन 41 करोड़ का कलेक्शन किया था
  • गदर 2 ने ओपनिंग डे पर 401.10 करोड़ रुपये कमाए थे।

Stree 2’ स्टार कास्ट

Stree 2’ में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव पंकज त्रिपाठी, आपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है। फिल्म में अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया ने कैमियो किया है. मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज बैनर के तहत दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे ने इसे प्रोड्यूस किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here