spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, January 26, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशचर्चित सीओ अनुज चौधरी का चंदौसी हुआ ट्रांसफर

चर्चित सीओ अनुज चौधरी का चंदौसी हुआ ट्रांसफर

-

हिंसा के पांच महीने बाद हुआ तबादला, आईपीएस आलोक भाटी को कमान सौंपी


संभल। होली एक, जुमा-52 कहने वाले संभल उड अनुज चौधरी का ट्रांसफर हो गया है। उन्हें चंदौसी सर्किल की जिम्मेदारी मिली है। उनकी जगह एएसपी आलोक भाटी को संभल सर्किल का नया प्रभार दिया गया है। आलोक सिद्धू को बहजोई सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने शनिवार को सी के ट्रांसफर किए। यातायात सीओ संतोष कुमार सिंह को यूपी डायल 112 का चार्ज मिला है। बहजोई सर्किल के सीओ डॉ. प्रदीप कुमार को यातायात सीओ नियुक्त किया गया है।

12 थानों के इंस्पेक्टर और थाना अध्यक्षों का भी तबादला: यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मान को लाइन हाजिर कर दिया गया था। उनकी जगह दुष्यंत कुमार बालियान को यातायात प्रभारी बनाया गया है। सीओ के तबादलों से पहले 12 थानों के इंस्पेक्टर और थाना अध्यक्षों में भी फेरबदल किया गया था।

सीओ अनुज चौधरी का बयान हुआ था चर्चित : 6 मार्च को संभल कोतवाली में पीस कमेटी की मीटिंग हुई थी। एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा और सीओ अनुज चौधरी ने होली और जुमा एक ही दिन होने के कारण सभी धर्म के लोगों के साथ बैठक की थी।

सीओ ने कहा था कि साल में जुमा 52 बार आता है और होली एक बार आती है, ईद भी एक बार आती है। रंगों से किसी को परहेज है, तो वह घर से ना निकले या जिसे रंग से परहेज है, वह उस स्थान पर न जाए। अपना दिल बड़ा करें, रंग पड़ गया तो पड़ गया।

सीओ अनुज चौधरी ने कहा था, मेरा सीधा साफ-साफ ये कहना है कि मुस्लिम समुदाय में किसी को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा…तो वो उस दिन घर से ना निकले। अगर निकले तो उसका इतना बड़ा दिल होना चाहिए कि भाई सब एक जैसे हैं। रंग तो रंग है। जिस तरह मुस्लिम पूरे साल ईद का इंतजार करते हैं, उसी तरह हिंदू होली का इंतजार करते हैं। होली रंग डाल के, मिठाई खिला के, बुरा ना मानो होली है… कहकर मनाई जाती है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts