spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, January 9, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशसहकारी समिति ने तौकीर के घर नोटिस चस्पा किया

सहकारी समिति ने तौकीर के घर नोटिस चस्पा किया

-

– 1990 में मौलाना तौकीर ने पांच हजार का लिया था लोन, हो सकती है कुर्की।

बरेली। बवाल के मास्टर माइंड तौकीर रजा के घर के बाहर वसूली का नोटिस चस्पा किया गया है। नोटिस में उन्हें 15 दिन के भीतर लोन की रकम ब्याज सहित जमा करने का आदेश दिया गया है। तय समय में रकम न चुकाने पर कुर्की की कार्रवाई होगी। बहु-उद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी-पैक्स) रसूलपुर पुठी, ब्लॉक सालारपुर, जिला बदायूं की ओर से जारी नोटिस में बताया गया कि मौलाना तौकीर रजा ने 29 अक्टूबर 1990 को समिति से अल्पकालिक फसली ऋण योजना के तहत 5055 रुपये का लोन लिया था। यह रकम आज तक जमा नहीं की गई है। ब्याज और जुमार्ने सहित अब यह बकाया बढ़कर करीब 40 हजार रुपये तक पहुंच गया है।

 

नोटिस में कहा गया है कि यदि तौकीर रजा 15 दिन के भीतर पूरी बकाया रकम जमा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम 1965 की धारा 95(क) के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस प्रक्रिया में उनकी संपत्ति भू-राजस्व की तरह कुर्क की जा सकती है। साथ ही बकाया रकम पर तावानी ब्याज और संग्रह शुल्क भी वसूला जाएगा।

सहकारी समिति ने नोटिस की प्रतिलिपि जिला सहकारी बैंक बदायूं, विकास अधिकारी (सहकारी), सहायक आयुक्त सहकारिता और सचिव बदायूं जिला सहकारी बैंक को भेजी है। सचिव ने पत्र में लिखा है कि यदि राशि समय से जमा नहीं की जाती है तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल में पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को मास्टरमाइंड मानते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फिलहाल वे फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बंद हैं। इस केस में अब तक 90 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। प्रशासन अब तक तौकीर और उनके समर्थकों से जुड़ी करीब 250 करोड़ की संपत्तियां सील या ध्वस्त कर चुका है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts