तीन बाइक सवार नकाबपोस बदमाशों ने दस हजार रुपए, कानों के कुंडल लूटे।
जानी क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार दंपति से लूट।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। जानी थाना क्षेत्र के गांव पेपला इदरीशपुर के पास तीन नकाबपोस बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर बाइक सवार महिला दंपति से लूट कर ली। वही बाइक सवार बदमाश लूट के बाद मौके से फरार हो गए। पीड़ित बाइक सवार दंपति ने जानी थाने में मामले की तहरीर दी है।
सुनील अपनी पत्नी रजनी निवासी किठोली के साथ बाइक पर मुजफ्फरनगर गांव भेसी किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। सुनील अपने गांव किठोली से भोला रोड को जा रहा था। सुनील जैसे ही गांव पेपला इदरीशपुर के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे तीन बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर सुनील की जेब में रखे दस हजार रुपए और सुनील की पत्नी के कानों के कुंडल लूट कर ले गए।
सुनील ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई और पीड़ित परिवार ने जानी थाने में घटना की तहरीर थाने में दी।