Tuesday, July 8, 2025
HomeCRIME NEWSMeerut News: साइबर ठगों का आतंक, ट्रेडिंग से कमाई का झांसा देकर...

Meerut News: साइबर ठगों का आतंक, ट्रेडिंग से कमाई का झांसा देकर दंपती से 3.10 करोड़ ठगे, जांच में जुटी पुलिस


शारदा रिपोर्टर मेरठ। साइबर ठगों ने दंपती को ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर 3.10 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने विरोध के बावजूद पीड़ित रुड़की इंजीनियरिंग कॉलेज के सेवानिवृत प्रोफेसर एके अग्रवाल व उनकी पत्नी अंजना अग्रवाल की मर्जी के खिलाफ भी शेयर खरीदे। दंपती ने जब अपनी रकम निकालने का प्रयास किया तो ठगी का पता चला। जांच में पता चल कि दंपती के नाम से कोई शेयर नहीं खरीदा गया। साइबर क्राइम थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

गंगानगर थाना क्षेत्र के गंगासागर निवासी एके अग्रवाल ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके पास अनाया शर्मा नाम की महिला और रितेश जैन नाम के युवक के व्हाट्सएप कॉल और मेसेज कई बार आए। इन दोनों ने शेयर ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा दिलाने का झांंसा दिया। इनके बार-बार अनुरोध करने पर एके अग्रवाल ने 26 सितंबर को ब्रांडीवाइन ग्लोबल कंपनी में एचएनआई (हाई नेटवर्थ इंवेस्टमेंट) खाता खोल लिया। शुरूआत में उन्होंने 50 हजार रुपये का निवेश किया।

पौने दो लाख की 22 ट्रांजिक्शन अलग-अलग खातों में हुईं: इसके बाद 10 अक्तूबर तक 22 ट्रांजेक्शन में 1,73,25000 रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर किए। बताया गया कि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयर उन्हें आवंटित किए गए हैं, जो ब्रांडीवाइन ग्लोबल के पास हैं। इसके बाद उनके खाते में 9,52,074 रुपये फ्रीज कर दिए गए। उन्हें 22 अक्टूबर को बताया गया कि वह 31 अक्टूबर तक अपने शेयर बेच नहीं सकते। इन शेयरों का कोई विवरण भी उन्हें नहीं दिया गया। दंपती ने कई बार खाते से धनराशि निकालने की कोशिश की, लेकिन केवल 10 लाख रुपये ही निकाल पाए।

 

अपने पैन नंबर के माध्यम से दंंपती ने बीएसई/एनएसई में अपने खाते की जानकारी करने का प्रयास किया, उन्हें अपने नाम पर कोई शेयर आवंटित नहीं मिला। उन्होंने अनाया शर्मा से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से संपर्क किया तो उसने सेबी से संपर्क करने की सलाह दी। खाते के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई।

उन्हें भी बताया गया कि उन्हें हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड आदि के शेयर आवंटित किए गए हैं, जो वर्तमान में ब्रैंडीवाइन ग्लोबल के पास हैं। उनके खाते में 9,97,784 रुपये फ्रीज कर दिए गए। बताया गया कि वह अपने शेयर 31 अक्तूबर तक नहीं बेच सकती। वह भी केवल 1,88,300 रुपये ही अपने खाते से निकाल पाईं।

तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रांसफर हुई रकम फ्रीज करने के लिए बैंकों को रिपोर्ट भेजी गई है। – डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments