- पीएम मोदी ने तेलंगाना को 7,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
- तेलंगाना को ‘दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार’ कहा जाता है: पीएम मोदी
संगारेड्डी (तेलंगाना): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संगारेड्डी में 7,200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया।
#WATCH संगारेड्डी (तेलंगाना): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगारेड्डी में 7,200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया। https://t.co/oJ5Wua0hzX pic.twitter.com/ICFTWfEOCa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2024
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा,’ आज 140 करोड़ देशवासी विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध हैं और विकसित भारत के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का होना उतना ही जरूरी है इसलिए इस साल के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख करोड़ रुपए दिए हैं हमारा प्रयास है कि तेलंगाना को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले।”
#WATCH संगारेड्डी (तेलंगाना): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,' आज 140 करोड़ देशवासी विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध हैं और विकसित भारत के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का होना उतना ही जरूरी है इसलिए इस साल के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख करोड़ रुपए दिए हैं… pic.twitter.com/5D5r4AQrEF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ” तेलंगाना को ‘दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार’ कहा जाता है। तेलंगाना में रेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विद्युतीकरण और दोहरीकरण का काम तेज गति से हो रहा है.. 6 नए स्टेशन भी बनाए गए हैं। घटकेसर और लिंगमपल्ली के बीच एमएमटीएस ट्रेन सर्विस को हरी झंडी दिखाई गई। इससे हैदराबाद और सिंकदराबाद के कई और इलाके आपस में जुड़ जाएंगे। इससे दोनों शहर के बीच ट्रेन यात्रियों को बहुत सुविधा होगी।”