spot_imgspot_imgspot_img
Saturday, November 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBiharPatnaतेजस्वी यादव की बढ़ी मुश्किलें, पढ़िए पूरी खबर

तेजस्वी यादव की बढ़ी मुश्किलें, पढ़िए पूरी खबर

-

  • पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी,तेजस्वी के खिलाफ मुकदम
  • गया रैली को जुमलों की दुकान बताया।

एजेंसी, पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि महज 24 घंटों के भीतर ही उनके ऊपर दो राज्यों में मुकदमा दर्ज किया गया है। ये मामला प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में दर्ज कराया गया है। तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक कार्टून शेयर किया था, जिसमें मोदी की गया रैली को जुमलों की दुकान बताया गया था। इसी को लेकर उनके खिलाफ यूपी और महाराष्ट्र में केस दर्ज किया गया है।

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से बीजेपी के विधायक मिलिंद रामजी नरोटे की शिकायत पर राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एम नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिनक और अपमानजनक पोस्ट शेयर किया था। दूसरी तरफ यूपी के शाहजहांपुर में भारतीय जनता पार्टी की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता की शिकायत पर सदर बाजार थाने में तेजस्वी यादव के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। शिकायतकर्ता शिल्पी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ तेजस्वी यादव की अमर्यादित टिप्पणी से पूरा देश गुस्से में हैं। इसलिए पुलिस तेजस्वी यादव के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे।

तेजस्वी ने क्या कहा था?

तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक कार्टून शेयर किया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गया रैली को बयानबाजी की दुकान बताया गया था। रैली से पहले एक्स पर शेयर किए गए इस पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी को एक दुकानदार के रूप में दिखाया गया था। दुकान के साइन बोर्ड पर लिखा था, बयानबाजी की मशहूर दुकान साथ में दिए गए एक पोस्ट में तेजस्वी यादव ने मोदी से बिहार में एनडीए के 20 सालों के साथ-साथ अपने 11 साल के शासन का हिसाब देने को कहा था।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts