spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutफास्ट फूड से खराब हो रहे दांत

फास्ट फूड से खराब हो रहे दांत

-

  • कृषि विवि में दंत चिकित्सा जांच शिविर आयोजित

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित चिकित्सालय पर कालका डेंटल कॉलेज की ओर से निशुल्क दन्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने दांतों को स्वस्थ रखने के टिप्स प्रदान किए।

शिविर का आयोजन कृषि विवि के कुलपति डॉ. केके सिंह के निर्देशन में हुआ। कुलपति ने कहा कि शिविर का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में दांतों की उचित देखभाल को बढ़ावा देना और दन्त चिकित्सा सेवा प्रदान करना है। कुलसचिव डॉ. रामजी सिंह ने कहा कि आज नशा हमारी युवा पीढ़ी को खत्म कर रहा है। ऐसे में विश्वविद्यालय को नशा मुक्त रखना उनकी प्राथमिकता है।

कालका डेंटल कॉलेज की दन्त चिकित्सक डॉ. मीतिका पाहुजा ने कहा कि फास्ट फूड का इस्तेमाल करने के कारण दांतों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। गलत खान-पान से दांतों में कई तरह की बीमारियां लग जाती हैं। भरत, मुग्धा, सौरभ, प्रत्यक्ष, महागौरी, नितिन, पूजा, रानी आदि छात्र-छात्राओं ने तम्बाकू निषेध दिवस पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया।

शिविर में रेडक्लिफ लेबोरेटरी की ओर से रक्त में शुगर, कैल्शियम, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड आदि की जांच की गई। चिकित्सालय प्रभारी डॉ. अमित कुमार वर्मा ने बताया कि शिविर में 27 रोगियों की जांच, परामर्श और 32 मरीजों की रक्त जांच की गई। कृषि विवि की ओर से कुलपति डॉ. केके सिंह व फ्यूचर प्लस हॉस्पिटल के प्रबन्ध निदेशक डॉ. जेवी चिकारा के मध्य समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते से कृषि विवि के शिक्षक, छात्र- छात्राओं, कर्मचारियों को फ्यूचर प्लस हॉस्पिटल द्वारा लगभग 50 प्रतिशत छूट पर आधुनिक व आकस्मिक चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी।

इस अवसर पर डॉ. रामजी सिंह, डॉ. आरएस सेंगर, डॉ. विवेक, डॉ. डीके सिंह, रजनीश वर्मा, हरवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts