Home Meerut नौचंदी मेले में जल्द सजने लगेंगी दुकानें

नौचंदी मेले में जल्द सजने लगेंगी दुकानें

0
Demo Photo: नौचंदी मेला

शारदा रिपोर्टर मेरठ। पश्चिम उप्र के ऐतिहासिक नौचंदी मेले में अगले माह पहले सप्ताह से दुकानें सजनी शुरू हो जाएंगी। इससे पहले नौचंदी मैदान में विकास कार्य होंगे। इसमें पटेल मंडप व दुकानों की रंगाई-पुताई से लेकर बिजली व्यवस्था सहित दुकानों के ठेके छोड़े जाएंगे। इसके लिए मेला कमेटी को चुनाव आयोग से लिखित अनुमति मिल गई है।

नौचंदी मेले का शुभारंभ प्रतिवर्ष होली के बाद दूसरे रविवार को होता है। इस बार भी निर्धारित दिवस पर ही प्रशासनिक अधिकारियों ने शुभारंभ किया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगी थी। इसलिए मेले में अब तक दुकानें नहीं सज पाई थीं और अन्य व्यवस्थाएं भी नहीं हो सकी थीं। मेला कमेटी ने पटेल मंडप व दुकानों की रंगाई-पुताई, लाइट, झूलों और दुकानों के ठेके छोड़ने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति के लिए पत्र लिखे थे। अब चार जून को चुनाव आचार संहिता खत्म होने वाली है। इससे पहले ही आयोग ने अनुमति दे दी।

 

नौचंदी के लिए इंतजार तो जिमखाना मैदान में मेला कैसे लगा

मेरठ। मेला नौचंदी चुनाव के चलते प्रभावित हुआ, परंतु जिमखाना मैदान मेरठ में जैन बंधुओं द्वारा चुनाव के तुरंत पश्चात 28 अप्रैल से 19 मई तक भव्य विशाल मेले का आयोजन कैसे किया गया? यह सवाल उठाते हुए व्यापारी नेता विपुल सिंघल ने डीएम से कार्रवाई की मांग की है। विपुल सिंघल ने डीएम को लिखे पत्र में कहा कि प्रशासन द्वारा लगाए जाने वाले नौचंदी मेले को चुनाव आयोग की अनुमति मिलने तक स्थगित किया गया। लेकिन एक ठेकेदार द्वारा व्यावसायिक मेले को किस प्रकार अनुमति देकर लगाया सजाया गया यह जांच का विषय है ।

उन्होंने कहा कि जिमखाना मैदान में आयोजित हुए इस डाइनासोर पार्क ट्रेड फेयर को किस प्रकार लगाया गया ? यह उच्च अधिकारियों की कमेटी गठित कर जांच कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here