Home Education News CCSU: संस्कृत विभाग में मनाया गया शिक्षक दिवस

CCSU: संस्कृत विभाग में मनाया गया शिक्षक दिवस

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित संस्कृत विभाग में शिक्षक दिवस मनाया गया । इस अवसर पर डॉ संतोष कुमारी ने गुरु की महिमा बताते हुए कहा की गुरु की संख्या अनगिनत है । हमारे जीवन में कदम कदम पर गुरु मिलते हैं हमें छोटा या बड़ा न देखकर सभी से सीखना चाहिए और सीखने की कोई उम्र नहीं होती है ।

इस अवसर पर अपने गुरु संस्कृत विभाग के पूर्व अध्यक्ष व एमेरिटस प्रोफेसर सुधाराचार्य त्रिपाठी के लिए पञ्चचामर छन्द में श्लोक द्वारा अपना समर्पण प्रस्तुत किया । डॉ नरेन्द्र कुमार ने छात्रों को बताया कि शिक्षक दिवस डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा छात्रों से नवाचार एवं कौशल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया ।
डॉ राजबीर ने सभी विद्यार्थियों को शिक्षित होने के साथ शिक्षा को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी ।

अंत में समन्वयक महोदय प्रो वाचस्पति मिश्र ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए जीवन में सफल होने शुभकामनाये दी। इस अवसर पर डॉ विजय बहादुर, तुषार गोयल, साहिल तरीका, शिवानी, सृष्टी मलिक , अंशिका, विष्णु, उमंग, स्वाति, आयुषी, साक्षी, टीना, मेधा, गौतम, विधि एवं बबलू उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here