Home Education News इतिहास विभाग के छात्रों ने याद किया राधाकृष्णनन को

इतिहास विभाग के छात्रों ने याद किया राधाकृष्णनन को

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। प्रख्यात शिक्षाविद् दार्शनिक एवं भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में इतिहास विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर के के शर्मा ने की।

कार्यक्रम की शुरूआत प्रोफेसर विघ्नेश कुमार प्रोफेसर आराधना प्रोफेसर ए वी कौर डॉक्टर कुलदीप कुमार त्यागी डॉक्टर योगेश कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं डॉ राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करके की। प्रो के के शर्मा ने डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने अपने-आप ने दृष्टि से शिक्षक के राष्ट्र निर्माण चरित्र निर्माण व्यक्ति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विद्यार्थियों को बताया। गुरु के विभिन्न स्वरूपों के बारे में विद्यार्थियों ने लघु नाटिका काव्य पाठ और संभाषण के माध्यम से जीवन में गुरु के महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर विभाग के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here