Home Education News पोस्टर प्रतियोगिता में तान्या रही अव्वल

पोस्टर प्रतियोगिता में तान्या रही अव्वल

0
पोस्टर प्रतियोगिता में तान्या रही अव्वल
  • महावीर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। राष्ट्रीय शिक्षा के दिवस पर महावीर विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टर के माध्यम से शिक्षा के महत्वपूर्ण तथ्यों पर प्रकाश डाला व मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के जीवन पर पोस्टर बनाकर उनके बताया।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शिक्षा विभाग के डीन प्रो.(डॉ) शिवपाल सिंह ने छात्र छात्राओं की सराहना की और बताया की भारत में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मोलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है जो एक प्रभावशाली स्वतन्त्रा सैनानी विद्वान और स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री थे।

और बताया की स्वतंत्रता के बाद के भारत में ग्रामीण गरीबों और लड़कियों को शिक्षा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया , 14 वर्ष की आयु तक के सभी बच्चो के लिए नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा सुनिश्चित करना, स्वाभाविक प्राथमिक शिक्षा का विस्तार करना और व्यावसायिक प्रशिक्षण पर जोर देते हुए माध्यमिक शिक्षा में विविधता लाना शामिल किया।

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए-बीएड की तान्या , दूसरे स्थान पर बीए-बीएड तनीषा, तीसरे स्थान पर बीए-बीएड की मीनू रही । कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षकगण व छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here