Home Delhi News स्वाति मालीवाल केस: मेडिकल रिपोर्ट में चोटों की हुई पुष्टि

स्वाति मालीवाल केस: मेडिकल रिपोर्ट में चोटों की हुई पुष्टि

0
स्वाति मालीवाल, फाइल फोटो. ( Image Source :PTI )

एजेंसी, नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आ गयी है। दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उनका मेडिकल हुआ था। एमएलसी में उनकी आंख, चेहरे और पैर में चोट की पुष्टि हुई। स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में साफ है कि उनके बाएं पैर में चोट आई है।

दाहिनी आंख के नीचे भी चोट के निशान मिले हैं। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक मालीवाल के शरीर में कुल चार जगह चोट के निशान मिले हैं। वह जब मेडिकल कराने के लिए अस्पताल पहुंची थीं तो उन्होंने बताया उनके सिर में भी चोट लगी है।

 

बता दें कि स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार पर अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक दिल्ली सीएम के आधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट की गई।

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस में जो एफआईआर दर्ज कराई थी, उसमें उन्होंने विभव कुमार पर उनके पेट, छाती और पेल्विस एरिया में पैरों से चोट पहुंचाने का आरोप लगाया था। एक वीडियो फिर सामने आया है, जिसमें सिक्योरिटी गार्ड स्वाति मालीवाल का हाथ पकड़कर उन्हें बाहर ले जाते दिख रहे हैं। यह वीडियो 13 मई का बताया जा रहा, जिन दिन आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद मालीवाल ने मुख्यमंत्री के सहयोगी विभव कुमार पर हमला करने का आरोप लगाया था।

इस घटना से राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है। स्वाति स्वाति मालीवाल और आम आदमी पार्टी की ओर से एक-दूसरे पर तीखी टिप्पणियां हो रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here