Friday, October 10, 2025
HomeEducation Newsमेरठ: छात्रों को दी गई आकर्षक रिज्यूमे बनाने की जानकारी

मेरठ: छात्रों को दी गई आकर्षक रिज्यूमे बनाने की जानकारी

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सर छोटू राम इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं को एक सेमिनार में भाग लेने का अवसर उपलब्ध कराया गया, जिसमें संस्थान के विभिन्न विभागों के लगभग 215 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।

सेमिनार का संचालन संस्थान के जयपुरिया इंस्टिट्यूट में  असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दर्शन हितेश पंड्या  ने किया। सेमिनार में बताया गया कि आज के समय में जॉब ढूंढना अब कई बार मुश्किल हो सकता है, जिसमें आपके पास अच्छी स्किल्स और एक्सपीरियंस होने के बावजूद भी नौकरी का इंटरव्यू सही ढंग से पास करना मुश्किल हो सकता है। इसका एक बड़ा कारण आपको रिज्यूमे में दिखता है। आपकी सीवी सही नहीं होती है या इंटरव्यू में वही बात रिपीट कर देते हैं जो रिज्यूमे पर पढ़ी जा चुकी है। ऐसे में सवाल उठता है कि कैसा रिज्यूमे आपको बनाना चाहिए? अच्छा रिज्यूमे कैसे बनता है, जॉब के लिए रिज्यूमे में क्या-क्या चीजें लिखनी चाहिए? इसी पूरी प्रक्रिया में आजकल एआई  की मदद ली जा रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बढ़िया सीवी बनाने में आपकी भी मदद कर सकता है।

  एआई की मदद से आप न सिर्फ जल्दी रिज्यूमे बना सकते हैं, बल्कि इसे मैत्री, प्रोफेशनल और इंटरव्यू फ्रेंडली भी बना सकते हैं। आज कंपनियाँ तो रिज्यूमे को जॉब के लिए अपनाने के लिए अक टूल्स का प्रयोग कर रही हैं और छाँट रही हैं। एआई टूल्स की मदद से कोई भी रिज्यूमे आधा काम कर सकती है। आजकल जॉब पोस्टिंग भी एआई आधारित हैं। इस टॉक के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को तीन लीग बच्चों को 2000, 2000, 2000 के एमेजान के गिफ्ट वाउचर बांटे गये। विजेता छात्राओं का नाम आलोक सिंह, मेनका सिंह, आलोक गोंड हे।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, डीन टेक्निकल प्रोफेसर संजय भारद्वाज, संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. पंकज कुमार , पीयूष बत्रा श्रीमती रंजू अरोरा, एवं  अशोक कुमार उपस्थित अन्य सभी शिक्षकों एवं अधिकारियों ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments