Thursday, July 31, 2025
HomeEducation Newsछात्रों को दी नशे से दूर रहने की सलाह

छात्रों को दी नशे से दूर रहने की सलाह

मेरठ। अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय पंजाब लाइंस, मेरठ कैंट में कक्षा 9 से 12 तक के करीब विद्यार्थियों के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह कार्यक्रम सैन्य अस्पताल मेरठ की मानसिक स्वास्थ्य टीम द्वारा संचालित किया गया, जिसका नेतृत्व मनोचिकित्सक लेफ्टिनेंट कर्नल रचित शर्मा ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य किशोर विद्यार्थियों को नशे की लत के दुष्प्रभावों, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों, तथा इससे बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करना था।

सत्र में विद्यार्थियों के साथ संवाद के माध्यम से नशा मुक्ति, मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, और सहयोग प्राप्त करने की विधियों पर जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने नशा मुक्त जीवन जीने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया।

इस जागरूकता कार्यक्रम को विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा अत्यंत सराहा गया। यह पहल विद्यार्थियों को सशक्त बनाने, नशे से दूर रहने और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम रही।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments