Home Education News डीपीएस में छात्र संघ कार्यकारिणी गठित

डीपीएस में छात्र संघ कार्यकारिणी गठित

0
डीपीएस में छात्र संघ कार्यकारिणी गठित

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। छात्रों में नेतृत्व की भावना का विकास करने के उद्देश्य से दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ में छात्र संघ की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत मनमोहक प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं जिला न्यायाधीश रजत सिंह जैन उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य एन सिंह ने अतिथियों का परंपरागत रूप से स्वागत किया। अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के नवनिर्वाचित हेड गर्ल व हेड बॉय के साथ सभी अन्य पदाधिकारियों को बैज प्रदान किए गए तथा उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर रानी लक्ष्मी बाई के जीवन वृत पर आधारित एक शौर्य गाथा नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की गई, जिससे कि बच्चे उनकी वीरता से प्रेरित होकर उनके आचरण को अपने आचरण में उतर सके। अतिथियों ने बच्चों के सुखद भविष्य की कामना करते हुए आशीष वचन दिए। प्रोवाइस चेयरपर्सन शशि सिंह तथा विद्यालय के प्रबंधक अतुल सिंह भी कार्यक्रम के साक्षी रहे। उप प्रधानाचार्य वर्षा भारद्वाज ने आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here