Wednesday, April 16, 2025
HomeCRIME NEWSMeerut murder case: कहीं किसी अपने ने तो नहीं की छात्र प्रशांत...

Meerut murder case: कहीं किसी अपने ने तो नहीं की छात्र प्रशांत की हत्या, जांच में जुटी पुलिस, सीडीआर भी खंगाली

– सीसीटीवी के माध्यम से हत्या के खुलासे की बात कह रही पुलिस।


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। गंगानगर थानाक्षेत्र ग्लोबल सिटी कालोनी के पास कब्रिस्तान की तरफ जाने वाले रास्ते पर शव की शिनाख्त भले ही हो गई। लेकिन लगभग 18 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक किसी भी एंगल पर पहुंच नहीं पाई है। हालांकि, पुलिस का दावा है कि, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। लेकिन इस हत्याकांड में किसी करीबी का हाथ होने की बात भी सामने आ रही है। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस सभी एंगल पर बारीकी से जांच कर रही है।

 

दरअसल, गंगानगर पुलिस को कब्रिस्तान की तरफ जाने वाले रास्ते पर मंगलवार देर रात घर से जिम करने गए 10वीं के छात्र का शव ग्लोबल सिटी के पास कब्रिस्तान वाले रास्ते पर पड़ा मिला। छात्र के सीने में गोली लगी थी। जबकि, मौके पर एक तमंचा भी पड़ा हुआ था। वहीं, इस मामले में परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्र सीने में लगी गोली थी। जबकि, पैर से खून निकल रहा था। बता दें कि, मंगलवार रात करीब 11 बजे गंगानगर पुलिस को ग्लोबल सिटी कालोनी के पास कब्रिस्तान की तरफ जाने वाले रास्ते पर शव पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक किशोर पड़ा हुआ था। पुलिस ने सीधा किया तो उसके दिल पर गोली लगी थी। एक पैर से भी खून निकल रहा था। लाश के पास ही 315 बोर का तमंचा पड़ा मिला।

 

शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। अब्दुल्लापुर से लोग पहुंचे तो लाश की पहचान प्रशांत के रूप में हो गई। प्रशांत ने इसी साल 10वीं के पेपर दिए थे। वहीं, घटना के बाद एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि, प्रथम दृष्टयता मामला आत्महत्या का लग रहा है। घटनास्थल से जो तमंचा मिला है। उस पर बाबा लिखा हुआ था। प्रशांत के मोबाइल की लोकेशन और कॉल डिटेल खंगाली जा रही है।

फोरेंसिक टीम ने तमंचे से भी फिंगर प्रिंट लिए हैं। बुधवार को पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी चेक कर रही है। परिजनों से भी इस बात की जानकारी की जा रही है कि कहीं प्रशांत की किसी से रंजिश तो नहीं थी। देर रात तक परिजनों की तरफ से किसी के खिलाफ नामजद तहरीर नहीं दी गई थी।

पुलिस की लापरवाही आ रही सामने

जिस जगह प्रशांत का शव पड़ा मिला, वहां पर अक्सर दिन ढलते ही शराबी सक्रिय हो जाते हैं। कब्रिस्तान के बराबर में पेड़ के नीचे खाली जगह पर कार या बाइक लगाकर लोग शराब पीने लगते हैं। रास्ता सूनसान होने के कारण यहां पर देर रात तक महफिल जमी रहती है। लेकिन पुलिस कभी भी गश्त करते हुए इन पर सख्ती करती नजर नहीं आती।

ग्लोबल सिटी और आईआईएमटी के गेट पर कैमरे

इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कह रही है। लेकिन जिस जगह वारदात हुई, वहां पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। लेकिन इस रास्ते पर आने जाने के दोनों छोर पर कैमरे लगे हुए हैं। इनमें एक कैमरा ग्लोबल सिटी के गेट पर है, लेकिन यह कैमरा अब्दुल्लापुर से आने वाले लोगों को पकड़ता है, जिसके चलते इस हत्याकांड में यह कैमरा कुछ खुलासा कर पाएगा, मुश्किल नजर आता है। लेकिन आईआईएमटी के गेट पर लगा कैमरा जरूर कुछ खुलासा कर सकता है। लेकिन वह सिर्फ इस रास्ते पर आने वालों को ही दर्शा सकता है, हत्या के स्थल से बहुत दूर होने के कारण उसका भी कोई अहम रोल इसमें नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में सिर्फ प्रशांत की सीडीआर ही हत्याकांड के खुलासे का अहम सुराग बन सकती है।

 

यह खबर भी पढ़िए-

Meerut News: छात्र का गोली लगा शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments