शारदा रिपोर्टर मेरठ। आईआईएमटी विवि परिसर में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मामूली नोकझोंक देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। वायरल वीडियो में छात्र एक-दूसरे पर कुर्सी और टेबल से हमला करते दिख रहे हैं।
शुरूआती कहासुनी जल्द ही मारपीट में बदल गई, जिसके बाद छात्रों ने परिसर में तोड़फोड़ भी की। घटना के समय अन्य छात्र डरकर इधर-उधर भागते रहे। कुछ छात्रों ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। इस पूरी घटना का किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।



