Home उत्तर प्रदेश Meerut आबूलेन व सदर बाजार में वाहनों की अराजकता से निपटने को सख्ती

आबूलेन व सदर बाजार में वाहनों की अराजकता से निपटने को सख्ती

0

– दो सप्ताह में 15 वाहनों को सीज भी करा चुके एएसपी कैंट आदित्य


शारदा न्यूज़, मेरठ। आबूलेन और सदर बाजार में वाहनों की अराजकता से निपटने के लिए एएसपी आदित्य बंसल ने एक्शन प्लान लागू कर दिया है। एएसपी कैंट आदित्य बंसल ने दो सप्ताह में 15 वाहनों को सीज भी करा दिया। उसके बाद भी आबूलेन और सदर बाजार में सड़क के किनारे वाहन खड़े करने के बाद लोग शापिंग करने निकल जाते है। ऐसे वाहनों पर पुलिस की एक टीम ने चालान के बाद नोटिस चस्पा कर रही है।

सोमवार को यह अभियान आबूलेन और सदर बाजार के अलावा लालकुर्ती बाजार में भी चलाया गया। दोनों थाना क्षेत्रों में 50 वाहनों का पार्किंग चालान कर पुलिस का नोटिस चस्पा कर दिया। एएसपी ने बताया कि एक बार नोटिस चस्पा होने के बाद दोबारा वाहन सड़क पर मिला। उसे सीज करने के आदेश दिए गए है, जो फिर थाने से नहीं छोड़ा जाएगा। उसे कोर्ट के आदेश से ही छोड़ा जाएगा। एएसपी ने बताया कि उन्होंने अपने सर्किल के सदर बाजार, लालकुर्ती और रेलवे रोड थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बाजारों में नोटिस चस्पा करने के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है, जो सड़क पर खड़े वाहन का चालान कर नोटिस चस्पा करेगी। अब वाहन स्वामी को बुलाया नहीं जाएगा।

यहां कर सकते हैं पार्किंग

– सदर बाजार में शिव चौक के पास अस्थाई पार्किंग में वाहन लगा सकते हैं।

– काठ का पुल नाले के ऊपर बनी पार्किंग, साथ ही नाले के पास ही गाड़ियां पार्किंग कर सकते हैं।

– आबूलेन बाजार में चौक फव्वारा से शिव चौक के बीच कैंट बोर्ड की सड़क के दोनों तरफ बनी पार्किंग ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here