Stock market: घरेलू बाजारों Sensex और निफ्टी में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई। बाजारों में लगातार तीसरे सत्र में बढ़त जारी रही।
BSE सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 163.27 अंक चढ़कर 82,918.78 अंक पर और NSE निफ्टी 64.35 अंक की बढ़त के साथ 25,309.10 अंक पर रहा। बाद में Sensex 415.98 अंक की बढ़त के साथ 83,171.49 अंक पर जबकि निफ्टी 115.50 अंक चढ़कर 25,359.45 अंक पर कारोबार करने लगा।