Home Meerut 18 केंद्रों पर होगी राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 8448 अभ्यर्थी होंगे...

18 केंद्रों पर होगी राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 8448 अभ्यर्थी होंगे शामिल

0
  • सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक एक पाली में होगी।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की ओर से सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 आगामी 18 अगस्त को होगी। परीक्षा के लिए 18 केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा की तैयारियों को 14 अगस्त को अंतिम रूप दिया जाएगा। डीएम दीपक मीणा ने 14 अगस्त को सभी अधिकारियों व केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक बुलाई है। यह बैठक विकास भवन सभागार में होगी। यह परीक्षा रविवार 18 अगस्त को सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक एक पाली में होगी। परीक्षा में 8,448 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

परीक्षा के दौरान रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था: परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रहेगी। साथ ही आयोग की ओर से निर्धारित सभी परीक्षा केंद्रों पर उप प्रधानाचार्य व अनुभवी वरिष्ठ शिक्षकों को सह केंद्र व्यवस्थापक के रूप में तैनात किया गया है। वहीं, कक्ष निरीक्षक 50 प्रतिशत आंतरिक व 50 प्रतिशत बाह्य विद्यालयों के लगाएं जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। 14 अगस्त को विकास भवन सभागार में होगी बैठक: डीएम दीपक मीणा ने परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 14 अगस्त को दोपहर तीन बजे विकास भवन सभागार में सभी अधिकारियों व केंद्र व्यवस्थापकों व रिजर्व स्टाफ की बैठक बुलायी है। इस बैठक में परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा।

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

हावर्ड प्लेस्टेड गर्ल्स इंटर कॉलेज सिविल लाइंस, मेरठ कॉलेज ए व बी ब्लाक, एनएएस इंटर कॉलेज, आरजीपीजी कॉलेज, आरजी इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज खूनी पुल बेगमपुल रोड, खालसा कन्या इंटर कॉलेज थापरनगर, सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर, सनातन धर्म ब्वॉयज इंटर कॉलेज लालकुर्ती, सेंट जोजफ इंटर कॉलेज कैंट, फैज-ए-आम इंटर कॉलेज, इस्माईल महिला पीजी कॉलेज बुढ़ाना गेट, बीएवी इंटर कॉलेज सुभाष बाजार, राम सहाय इंटर कॉलेज गढ़ रोड, डीएन इंटर कॉलेज, डीएन पीजी कॉलेज व एसएमपी राजकीय महिला पीजी कॉलेज दिल्ली रोड माधवपुरम सेक्टर दो शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here