Monday, April 21, 2025
HomeCRIME NEWSएसएसपी ने किया एक साथ तीन सनसनीखेज हत्याओं का खुलासा

एसएसपी ने किया एक साथ तीन सनसनीखेज हत्याओं का खुलासा

मेरठ– पुलिस ने सोमवार (30 सितंबर) को मेरठ में हुई तीन हत्याओं का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुलिस लाइन में एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 27 सितंबर की सुबह सदर थाना क्षेत्र स्थित कंकरखेड़ा फलाई ओवर के नीचे एक अधजली लाश मिली थी। आरोपियों को मुखबिर और सर्विसलांस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं रविवार रात में दोस्त द्वारा की गई हत्या का भी पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा कर दिया है। वही पुलिस ने दौराला क्षेत्र में भाई के द्वारा भाई की भी हत्या का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सदर थाना क्षेत्र में 27 सितंबर की सुबह कंकरखेड़ा फ्लाईओवर के नीचे लाश मिली थी। पुलिस ने मृतक की पहचान उसकी जेब में मिले कागजातों के आधार पर सचिन प्रजापति के रूप में की थी। मृतक मोदीपुरम थाना क्षेत्र के डोली का रहने वाला था। एसएसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया था पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मन्नू आर्या निवासी ककर खेड़ा और संजय निवासी कंकर खेड़ा को गिरफ्तार करते हुए घटना का सनसनीखेज खुलासा कर दिया।

वहीं पुलिस ने रविवार रात में दोस्त द्वारा चाकू से गोंदकर दोस्त की हत्या के मामले में आरोपी दोस्त बबलू उर्फ समद को गिरफ्तार करते हुए रविवार को कोतवाली क्षेत्र में हुई हत्या का भी सनसनीखेज खुलासा किया है आरोपी दोस्त ने 100 रुपए के लेनदेन को लेकर अपने दोस्त अब्दुल्ला की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

उसी दौरान दौराला में भाई द्वारा भाई की हत्या के मामले का भी सनसनी खेज खुलासा किया है। दौराला क्षेत्र में डेढ़ बीघा जमीन को लेकर विनीत की उसके भाई मोहित ने हत्या कर दी थी दौराला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तीनों घटनाओं का एसएसपी ने खुलासा करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments