Home Education News मेरठ कॉलेज में शिक्षक दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

मेरठ कॉलेज में शिक्षक दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

0

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। मेरठ कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग के सेमिनार हॉल में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं साहित्यिक संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वाधान में प्रोफेसर योगेश कुमार के संयोजन में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।

 

 

शिक्षक दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अंजलि मित्तल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर सीमा पवार, प्रोफेसर अर्चना सिंह एवं प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।कार्यक्रम का आरंभ सभी अतिथियों एवं शिक्षकों द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

 

 

अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रोफेसर अंजलि मित्तल ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन प्रसंग का उदाहरण देते हुए बताया कि शिक्षक आपके अवगुणों को दूर कर आपके अंदर सद्गुणों को उत्पन्न करता है।

 

इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सीमा पवार ने अपने उद्बोधन में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक का कर्तव्य अपने पास आए छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में हर संभव मदद करना है। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन के द्वारा आप अपनी मंजिल पा सकते हैं और उन्होंने शिक्षक दिवस के आयोजन के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों तथा साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद को शुभकामनाएं प्रेषित की।

 

 

 

इसके पश्चात उपस्थित छात्र-छात्राओं ने “छात्रों के जीवन में शिक्षक की भूमिका” पर भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभा किया। प्रत्येक प्रतिभागी को 2 मिनट प्रदान की गई जिसमें उसे हिंदी अथवा अंग्रेजी में बोलने की स्वतंत्रता थी उक्त भाषण प्रतियोगिता हेतु निर्णायक के रूप में प्रोफेसर राम यज्ञ मौर्य- हिंदी विभाग, प्रोफेसर निशा मनीष -जंतु विज्ञान विभाग, प्रोफेसर अर्चना सिंह- अर्थशास्त्र विभाग तथा डॉक्टर पंकज भारती- वाणिज्य विभाग ने सभी प्रतिभागियों का मूल्यांकन करने के पश्चात प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान की घोषणा की।

 

इस प्रतियोगिता में राम शर्मा ने प्रथम स्थान, गीतांजलि ने द्वितीय स्थान तथा रितिका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर श्वेता जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया इस कार्यक्रम में सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया तथा अपने शिक्षकों के प्रति श्रद्धा भाव व्यक्त किया।

 

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संदीप कुमार, साहित्यिक संस्कृति परिषद की समन्वयक प्रोफेसर निशा मनीष जी, के साथ-साथ प्रोफेसर नीलम कुमारी, प्रोफेसर प्रगति रस्तोगी, प्रोफेसर रामयज्ञ मौर्य, प्रोफेसर रश्मि मिश्रा, प्रोफेसर अमृतलाल, डॉ अशोक शर्मा, डॉक्टर सरवर हुसैन, डॉक्टर पुष्पेंद्र, डॉ हरवीर, डॉ सुधीर मलिक डॉ रमेश यादव डॉ मुकेश सेमवाल आदि का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here