Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut: वोट कटने पर सपाइयों ने किया प्रदर्शन

Meerut: वोट कटने पर सपाइयों ने किया प्रदर्शन

शारदा रिपोर्टर मेरठ। वोट काटे जाने के विरोध में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकत्रियों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए समस्या के समाधान की मांग की।

प्रदर्शन कर रही समाजवादी पार्टी की महिला सभा की जिलाध्यक्ष मृदुल यादव ने बताया कि पूर्व में उत्तर प्रदेश की विधान सभाओं में मतदाता सूची से पिछड़ी जातियों, यादव मुस्लिम, मौर्या प्रजापति, बघेल आदि के नाम बड़ी संख्या में काटे जाने की लिखित शिकायत की थी। समाजवादी पार्टी द्वारा शपथ पत्र सहित मतदाताओं के 18000 वोट काटे जाने की लिखित शिकायत शपथ पत्र देकर की गई थी। लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से काटा जा रहा है, जिससे मतदाता सूची की शुद्धता पर सवाल खड़े हो रहे है। उन्होंने कहा कि इस ज्ञापन के माध्यम से सभी समाजवादी कार्यकत्री यह मांग करती हैं कि समाजवादी पार्टी द्वारा 18000 मतदाताओं के काटे गए नामों की शपथ पत्र सहित की गई शिकायत को संज्ञान में लेकर दोषी अधिकारियों को तत्काल दंडित किया जाए। जिससे कि भविष्य में किसी भी वैध मतदाता का नाम अवैध ढंग से हटाया न जा सके।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments