शारदा रिपोर्टर मेरठ। एसआईआर सर्वे में गड़बड़ी, फार्म न मिलने और बीएलओ का क्षेत्र में नहीं आने होने का आरोप लगाते हुए शनिवार को दर्जनों समाजवादी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए समस्या के समाधान की मांग की।

धरना प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकतार्ओं का नेतृत्व कर रहे प्रदेश सचिव विपिन चौधरी ने बताया कि, एसआईआर सर्वे का कार्य जिस तरीके से चल रहा है, उससे जनता परेशान और हताश है। उन्होंने कहा कि, ना तो क्षेत्र में फॉर्म पूर्ण रूप से दिए गए है और न ही फार्म को सही तरीके से ना भरा जा रहा है। जबकि, बीएलओ का क्षेत्र में न होना भी इन सभी समस्याओं का बड़ा कारण है।
उन्होंने कहा कि इसी बात को लेकर आज समाजवादी पार्टी सड़क पर आ गई है और यह मांग करती है कि, एसआईआर सर्वे को पूरा कराने से पहले प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी सभी तरह की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर लें। ताकि शहरवासियों को बेवजह खासी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।



