रामपुर सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी नहीं दिखे
रामपुरः सपा प्रमुख अखिलेश यादव पूर्व मंत्री आजम खान से मिलने उनके घर रामपुर पहुंच गए हैं। इस दौरान रामपुर सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी नहीं दिखे। आजम खान अखिलेश यादव को रिसीव करने खुद गए। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात अभी भी जारी है। गौरतलब है कि आजम खान ने रामपुर सांसद से मिलने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वह सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से ही मिलेंगे। लगभग दो साल जेल में बिताने के बाद 23 सितंबर को सीतापुर जेल से आजम के रिहा होने के बाद दोनों के बीच यह पहली मुलाकात है।
रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को लेकर आजम खान ने कहा कि मैं उनको जानता नहीं वह बहुत बड़े आदमी हैं। आलिम हैं, फाजिल हैं.. इतने बड़े आदमी को मैं नहीं जानता। बता दें कि आजम खान टिकट मिलने के बाद से ही मोहिबुल्लाह नदवी का विरोध करते रहे हैं। जेल से छूटने के बाद रामपुर के सांसद को मिलने का भी आजम खान ने अब तक समय नहीं दिया। आज अखिलेश यादव के साथ मुहीबुल्ला नदवी भी रामपुर आ रहे हैं। लेकिन पहले आजम खान ने कह दिया है कि मुलाकात सिर्फ अखिलेश यादव से ही करेंगे।