Home Sports News साउथ अफ्रीका की जीत ने बदली प्वाइंट्स टेबल

साउथ अफ्रीका की जीत ने बदली प्वाइंट्स टेबल

0
साउथ अफ्रीका की जीत ने बदली प्वाइंट्स टेबल

ढाका। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे एडिशन की प्वाइंट्स टेबल में पिछले एक महीने में काफी ज्यादा फेरबदल देखने को मिला है, जिसमें अब साउथ अफ्रीका की बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दोनों मैच जीतने के बाद फिर बदलाव देखने को मिला है। साउथ अफ्रीका जो इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले प्वाइंट्स टेबल में मजबूत स्थिति में नहीं दिख रही थी उसने दोनों ही मुकाबलों को जीतकर फाइनल में पहुंचने की रेस में खुद को काफी मजबूती से शामिल कर लिया है।

साउथ अफ्रीका की बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत से न्यूजीलैंड की टीम को जरूर नुकसान हुआ है जिसमें वह अब 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

चट्टोग्राम के मैदान पर खेले गए बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले को उन्होंने सिर्फ तीन दिनों के अंदर ही खत्म कर दिया, जिसमें उन्होंने इस मुकाबले को पारी और 273 रनों से अपने नाम किया। इस जीत के बाद अब साउथ अफ्रीका की टीम प्वाइंट्स टेबल में सीधे चौथे नंबर पर पहुंच गई है जिसमें उसके अंकों का प्रतिशत यानी पीसीटी 54.17 हो गया।

न्यूजीलैंड की टीम जिन्होंने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के 2 मुकाबले अपने नाम पहले ही कर लिए हैं उनको एक स्थान का नुकसान हुआ है जिसमें वह अब 50 पीसीटी अंकों के साथ 5वें नंबर पर है। बांग्लादेश की टीम क्लीन स्वीप का सामना करने के बाद 27.50 अंकों के प्रतिशत के साथ 8वें नंबर पर है।

भारत और आॅस्ट्रेलिया टॉप-2 में बरकरार

डब्लूटीसी की प्वाइंट्स टेबल में अभी भी भारतीय टीम जहां 62.80 अंक प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर काबिज है तो वहीं आॅस्ट्रेलियाई टीम 62.50 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए खुद को पहले स्थान पर बरकरार रखने के लिए कीवी टीम के खिलाफ मुंबई में होने वाले टेस्ट मैच में जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करनी होगी। आॅस्ट्रेलियाई टीम डब्ल्यूटीसी के तीसरे संस्करण में अपनी अगली टेस्ट सीरीज घर पर 22 नवंबर से भारत के खिलाफ ही खेलेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here