– ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने नागरिकों से की अपील।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत मतदाता सूची के सत्यापन कार्य को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर ने अपने बूथ पर SIR गणना प्रपत्र भरा और मतदाताओं की प्रपत्र भरने में सहायता की। उन्होंने कहा कि सही, अद्यतन और पारदर्शी मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रणाली की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने कहा,“SIR फॉर्म भरना हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है। आपका छोटा-सा प्रयास न केवल आपके मताधिकार की सुरक्षा करता है, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ बनाता है।
सोमेंद्र तोमर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी सम्मानित मतदाता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में SIR फॉर्म अवश्य भरें, जिससे मतदाता सूची में आवश्यक सुधार और अद्यतन कार्य समय पर एवं सही ढंग से हो सके।



