Home Meerut सामाजिक निर्माण श्रमिक फाउंडेशन ने दिया धरना

सामाजिक निर्माण श्रमिक फाउंडेशन ने दिया धरना

0
सामाजिक निर्माण श्रमिक फाउंडेशन

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सामाजिक निर्माण श्रमिक फाउंडेशन के दर्जनों सदस्य बुधवार को कलेक्ट्रेट पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करने पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने डीएम कार्यालय पर एक शिकायत पत्र सौंपते हुए सभी समस्याओं के समाधान की मांग की। हालांकि इस दौरान उन्होंने अधिकारियों पर श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा श्रमिकों को सैकड़ो योजनाओं का लाभ दिया जाने का प्रावधान है। लेकिन, उन्हें हर योजना से दरकिनार कर दिया जाता है जिसके चलते उनके मन में अधिकारियों के खिलाफ रोष है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर कुमार आजाद ने बताया कि फाउंडेशन के सभी सदस्य पिछले काफी समय से अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी किसी भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ।

उन्होंने श्रमिकों की बच्चियों के विवाह के लिए सरकार द्वारा पचास हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए की धनराशि देने, दुर्घटना एवं मृत्यु सहायता योजना के अंतर्गत धनराशि दिलवाने, श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनवाने, भारत सरकार से श्रमिकों को मिलने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने आदि की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here