Saturday, October 11, 2025
HomeEducation Newsमेरठ: छात्रों के लिये हुआ स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम

मेरठ: छात्रों के लिये हुआ स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ कॉलेज के वाणिज्य संकाय एवं प्रबंधन डोमेन क्लब द्वारा भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के सहयोग से स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को वित्तीय नियोजन, साइबर सुरक्षा, सुरक्षित निवेश तथा निवेश से जुड़े उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा और विद्या का संचार हुआ। मंच संचालन का उत्तरदायित्व डॉ. विनय आर्य ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से निभाया।

दूसरे चरण में मुख्य वक्ता डॉ. स्तुति प्रियदर्शिनी ने छात्रों को फर्जी ऐप्स और सॉफ्टवेयर से होने वाली धोखाधड़ी, साइबर अटैक से सुरक्षा, रएइक की निवेशक प्रमाणन परीक्षा निवेश से संबंधित विवादों के समाधान जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद सुश्री प्रीति शर्मा ने निवेशकों के कानूनी अधिकारों और साइबर अपराधों से सुरक्षा पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने एक इंवेस्टर अवेयरनेस क्विज का भी आयोजन किया, जिसमें प्रतिभागियों को रएइक की ओर से उपहार भेंट किए गए। तीसरे चरण में प्रो. एस. के. एस. यादव ने प्रबंधन व्यवसाय एवं प्रबंधन डोमेन क्लब की गतिविधियों और उद्देश्यों को विस्तार से बताया।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. वीरेन्द्र, डॉ. दीपक वर्मा, स्वाति पंवार, मेघा शर्मा, डॉ. हरगुण साहनी, डॉ. पंकज भारती, रविन्द्र, प्रियांशु, शिखा तेवतिया, रतनदीप कौर समरीन का विशेष योगदान रहा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments