– दो लोग झुलसे, दुर्गा पंडालों में पानी भरा, रावण के पुतले भीगे, जनजीवन अस्त-व्यस्त।
फतेहपुर। पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश आफत बन गई है। बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में किसान सहित कुल 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य झुलस गए हैं। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव में एक दुखद घटना हुई। भेड़ चराने गए रवि पाल (36 वर्ष) अपने 14 वर्षीय पुत्र ऋषभ पाल के साथ बारिश से बचने के लिए महुआ के पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दोनों पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।
इसी तरह, असोथर थाना क्षेत्र के जरौली गांव में भी दो लोगों की जान चली गई। नीरज उर्फ हृदयराम गुप्ता (55 वर्ष) और विपिन रैदास (30 वर्ष) मंगलवार शाम करीब 7 बजे भैंस चराकर घर लौटते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
असोथर थाना क्षेत्र के प्रेममऊ कटरा गांव में रामचंद्र (35 वर्ष) और लोटन (40 वर्ष) अपने जानवरों के साथ जा रहे थे। बारिश शुरू होने पर वे जामुन के पेड़ के नीचे खड़े हो गए, तभी आकाशीय बिजली गिरने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के मेडड़ीवा गांव के 75 वर्षीय देशराज मंगलवार को अपने रिश्तेदार विस्सू के घर मुंडन संस्कार में शामिल होने गए थे। शाम को घर वापस लौटते समय बारिश होने पर वे बरगद के पेड़ के नीचे खड़े हो गए और आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
रावण का पुतला भी भीगा
थरियांव थाना क्षेत्र के चक कोर्रा सादात गांव में भी आकाशीय बिजली का कहर बरपा। यहां अकरम की पत्नी शमा (40 वर्षीय) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। बारिश के कारण जिले में दुर्गा पंडालों में पानी भर गया है। रामलीला मैदान में रावण का पुतला भी भीग गया है, जिससे दशहरा आयोजनों पर असर पड़ा है।



