spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, December 23, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutबिना तैयारी शुरू हुआ एसआईआर सर्वे

बिना तैयारी शुरू हुआ एसआईआर सर्वे

-

  • जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से लगाए गए पत्रकारवार्ता में आरोप.

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के के प्रवक्ता सय्यद आमिर रजा ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा बिना तैयारी के एसआईआर कि प्रक्रिया 12 प्रदेशों में लागू की गई है। जिसकी वजह से जनता और बीएलओ दोनों को ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

SIR survey started without preparation

उन्होंने कहा कि बिना ट्रेनिंग के ही बीएलओ को फील्ड में उतार दिया गया है, जिस वजह से बहुत से बीएलओ को आनलाइन फॉर्म प्रोसेस के बारे पूर्ण रूप से जानकारी ही नहीं है। अभी तक भी लोगो के पास फॉर्म नहीं पहुंच पाए हैं, जिस वजह से जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 2003 की वोटर लिस्ट में लोगो को उनके मकान न. ही नहीं मिल रहे। जिससे मतदाता को अपना नाम सूची में नहीं मिल पा रहा है। मुस्लिम इलाकों में बीएलओ एक ही जगह बैठकर काम कर रहे हैं।

जिला कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि इस समय सीमा को आगे बढ़ाया जाना चाहिए और बीएलओ की पूर्ण रूप से ट्रेनिंग दी जानी चाहिए। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राकेश कुशवाहा उदयवीर त्यागी, राकेश कुशवाहा, नसीम सैफी,अरुण कौशिक, तरुण शर्मा आदि रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts