spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, November 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTechnologyMobile से चुटकियों में हो जाएगा SIP शुरू, देखें स्टेप बाय स्टेप...

Mobile से चुटकियों में हो जाएगा SIP शुरू, देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस..

-

  • Mobile और UPI ऐप की होगी जरूरत।

SIP Through UPI: आजकल UPI ऐप का इस्तेमाल सिर्फ लेन-देन के लिए नहीं होता है बल्कि आप इसका इस्तेमाल कई अन्य काम के लिए कर सकते हैं। अगर आप म्यूचुअल फंड एसआईपी (mutual fund sip) में निवेश करना चाहते हैं, तो ये काम यूपीआई ऐप (SIP Through UPI) जैसे पेटीएम, फोन पे इत्यादि से हो सकता है। आज गांव से लेकर शहर तक हर कोई लेन-देन के लिए यूपीआई ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। आज आप UPI से पैसों से जुड़े कई काम पूरे कर सकते हैं। इसके जरिए आप निवेश भी कर सकते हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि यूपीआई के जरिए कैसे म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश किया जा सकता है

कैसे करें UPI से SIP में निवेश?

नीचे हमने ज्यादातर इस्तेमाल होने वाले ऐप, जैसे पेटीएम (Paytm SIP), फोन पे (Phone Pe SIP) से म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश करने का प्रोसेस बताया है।

Phone Pe से कैसे करें SIP में निवेश?

स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस-

step 1- सबसे पहले अगर आपके पास ऐप नहीं है, तो प्ले स्टोर के माध्यम से फोन पे को डाउनलोड कर सकते हैं।

step 2- अब फोन-पे पर नंबर और बैंक अकाउंट डिटेल्स के माध्यम से लॉगइन करें। इसके बाद ऐप खोलें।

step 3- अब नीचे स्क्रॉल करते ही आपके सामने म्यूचुअल फंड का ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करें।

step 4- अब आपके समाने कई तरह के ऑप्शन आएंगे। इनमें आपको Best SIP Fund, High Growth fund जैसे विकल्प दिए जाएंगे। आप अपनी सुविधा अनुसार किसी एक फंड का चुनाव करें।

step 5- म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए निवेश करने के लिए Monthly SIP का विकल्प चुनें।

step 6- इसके बाद उस तारीख का चुनाव करें, जब पैसा कटाना चाहते हो। ऐसे ही मनपसंद अमाउंट दर्ज करें।

step 7-आप आपसे नॉमिनी की जानकारी और कोई एक सरकारी दस्तावेज मांगा जाएगा। इन सरकारी दस्तावेजों मं आधार, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं। इनमें से किसी एक चुनाव कर नंबर दर्ज करें।

step 8- इसके बाद Save & Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करें।

step 9- अब आपको अंत में यूपीआई नंबर दर्ज कर पेमेंट करनी होगी।
Paytm से कैसे शुरू करें SIP?

इसके लिए भी आपको प्ले स्टोर से सबसे पहले Paytm ऐप डाउनलोड करना होगा।

step 1- सबसे पहले लॉगइन कर, ऐप ओपन करें। यहां आपको नीचे की ओर Mutual Fund का ऑप्शन दिख जाएगा।

step 2- इस पर क्लिक करते ही, ये आपसे पेटीएम मनी में लॉगिन करने की अनुमति मांगेगा। अनुमति देते ही आपके पास ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको ईमेल आईडी भी दर्ज करना होगा।

step 3- इसके बाद पैन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा, इसके लिए Fatch Pan Details पर क्लिक करें।

step 4- अब Enter Pan Number वाले ऑप्शन पर पैन नंबर दर्ज करें। इसके बाद Confirm Pan Number पर क्लिक कर दें।

step 5- इसके बाद Date of Birth दर्ज करना होगा, अब आपकी पर्सनल डिटेल्स स्क्रीन पर शो होगी, इसे Confirm करें।

step 6- अब आपसे निवेश अनुभव पूछा जाएगा, इसमें सुविधा अनुसार विकल्प चुनें। इसके बाद सालाना इनकम चुनें।

step 7- अब आपसे Face Scan और डिजिटल साइन मांगे जाएंगे। फोटो लेते वक्त फोन को दूर रखें और सर्कल को हरा होने पर नीचे दिए गए कैमरा लोगो (Camera Logo) पर क्लिक करें।

step 8- इसके बाद अपनी सुविधा अनुसार अलग-अलग तरह के निवेश विकल्प जैसे म्यूचुअल फंड, फ्यूचर ट्रेडिंग इत्यादि का चयन करें।

step 9- अब नॉमिनी की डिटेल्स दर्ज करें। अंत में आधार नंबर और ओटीपी दर्ज कर ई-साइन करें।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts