शारदा रिपोर्टर मेरठ। माधव ब्रज मंडल ने श्री राधा रस महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी है। ग्यारह सितंबर के कार्यक्रम के लिए मंडल के सदस्य और व्यापारी सहयोग कर रहे है।
सोमवार को माधवपुरम के माधव ब्रज मंडल ने बताया कि मंडल श्री राधा रस महोत्सव तीन वर्षों से करा रहा है। इस बार तृतीय श्री राधा रस महोत्सव ग्यारह सितंबर को माधवपुरम सेक्टर एक स्थित मंगलम मंडप पर शाम पांच बजे से शुरू होगा।
कार्यक्रम में गुणगान आकांक्षा मित्त, पंडित भरत भारद्वाज, पंडित कृष्ण भारद्वाज, पूजा शर्मा और शिवम आर्ट गु्रप करेंगे। इस मौके पर मंडल के सदस्य अनिल ठाकुर, राजकुमार मांगलिक, दीपक वर्मा, अमरीश गिरी, अरूण गुप्ता, प्रमोद आदि अन्य रहे।