Tuesday, August 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ : लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में पिज्जा के पैसे मांगने पर दुकान...

मेरठ : लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में पिज्जा के पैसे मांगने पर दुकान के कर्मचारी को पीटा, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने पिज्जा खाने के बाद न सिर्फ पैसे देने से इनकार कर दिया, बल्कि दुकान के कर्मचारी को पीट डाला और गोली चलाने की धमकी तक दे डाली। मामला इस्लामाबाद ताला फैक्ट्री के पास स्थित एक कनफेक्शनरी की दुकान का है।

दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी मोहम्मद माज ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे जैद उर्फ टैंटा नाम का युवक दुकान पर आया। आते ही उसने माज के बाल पकड़कर गाली-गलौज शुरू कर दी। उसने पिज्जा बनाने की मांग की।

जब माज ने पिज्जा बनाकर उसे दिया तो आरोपी ने आराम से खाया। लेकिन पैसे मांगने पर अचानक हंगामा शुरू कर दिया। आरोपी ने खुद को इलाके का बदमाश बताते हुए धमकी दी और कर्मचारी को मारने-पीटने लगा।

पीड़ित के अनुसार आरोपी ने कहा कि अगर ज्यादा बोला तो इतनी गोलियां चलेंगी कि इस्लामाबाद की पूरी मार्केट बंद हो जाएगी। धमकी देने के बाद युवक मौके से फरार हो गया। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई।

एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments